JOIN US ON WHATSAPP Join Now

UPPCL Jhatpat Connection: झटपट बिजली कनेक्शन योजना Apply Online

UPPCL Jhatpat Connection झटपट बिजली कनेक्शन योजना: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने योजनायों में पारदर्शिता के लिए Digital India की शुरुवात की थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 7 मार्च 2019 को UPPCL Jhatpat Connection योजना का शुभारम्भ किया। पहले लोगों को बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे। अब UPPCL Jhatpat Connection योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के 10 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है। इस योजना के सभी Steps को आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। यह योजना एपीएल तथा बीपीएल दोनों श्रेणी के परिवारों के लिए है।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना

उत्तर प्रदेश के निवासियों को अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने इस योजना को पारदर्शी बनाए रखने के लिए ऑनलाइन आवेदन का माध्यम चुना है। उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। शुल्क और अन्य जरूरी जानकारियां देने के बाद उन्हें विभाग की ओर से झटपट बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। विद्युत विभाग ने इस पोर्टल पर और भी कई सुविधाएं दी हैं। इसके माध्यम से राज्य के उपभोक्ता गलत बिजली बिल को सही भी करा सकेंगे।

UPPCL Jhatpat Connection Scheme

उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के लोग अब ऑनलाइन आवेदन करके अपने घर में आसानी से बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।  Jhatpat Connection Yojana के अंतर्गत आवेदन करते समय BPL श्रेणी के  लाभार्थियों को 10 रूपये शुल्क देना होगा। APL श्रेणी के परिवारों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए 100 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन करने के 10 दिन के भीतर आपके घर में बिजली कनेक्शन लगा दिया जायेगा।

UPPCL झटपट कनेक्शन योजना का उद्देश्य

सरकार ने हर घर को रोशन करने के लिए ‘झटपट बिजली कनेक्‍शन’ योजना (Jhatpat Bijli connection yojana) की शुरूआत की है। इस योजना के माध्यम से बीपीएल और गैर बीपीएल समेत सभी श्रेणी में अब तक 23 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन मुहैया कराए जा चुके हैं। खास बात ये है कि बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत मात्र 10 रुपए की फीस पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि एपीएल श्रेणी में यह फीस 100 रुपए है। बीपीएल परिवारों को इस योजना में एक किलोवाट तक का कनेक्शन देने की छूट है।

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी लोगों को बिजली सुविधाएं प्रदान करना है। खासकर गरीब और वंचितों को जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं। योजना के तहत उन सभी लोगों को सस्‍ता बिजली कनेक्शन कम मूल्य में उपलब्ध कराया जा रहा है।

यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ

  • आवेदक को बिजली विभाग के कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
  • बीपीएल, एपीएल समेत सभी श्रेणी के लोग इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
  • BPL आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय 10/- रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है।
  • APL श्रेणी के आवेदक 100/- रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 से 49 किलोवाट कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन पत्र भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना, प्रक्रिया शुल्क एवं Estimation Fees सभी ऑनलाइन ही पूर्ण होगा
  • आवेदक साईट निरीक्षण और मीटर लगाने के लिए अपने सुविधानुसार कोई भी 3 तिथियाँ चुन सकता है
  • पोर्टल पर अपने आवेदन के प्रत्येक चरण (Step) का स्टेटस देखा जा सकता है
  • सरकारी दफ्तरों में आवेदन के लिए आये आवेदकों का शोषण नहीं होगा साथ ही उनके समय तथा धन दोनों की बचत होगी
  • विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन के अधिकतम 7 दिनों के अन्दर Estimation Cost बता दी जाएगी
  • Estimation Cost जमा करने के अधिकतम 3 दिन के अन्दर आपका बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा
  • उपभोक्ताओं का बिजली विभाग के दफ्तरों में होने वाले उत्पीड़न को रोकने में मदद मिलेगी।
  • बिजली कनेक्शन के प्रत्येक चरण के पूरा होने पर आपके मोबाइल और ईमेल पर मैसेज भेजा जायेगा

UPPCL Jhatpat Connection Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज (पात्रता )

आवेदक योजना के माध्यम से एक ही कनेक्शन लेने के लिए पात्र होगा। अगर आप बिजली विभाग के पहले से कोई देनदार है तो इस योजना के तहत आप आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी ही योजना में बिजली कनेक्शन लेने के पात्र होंगे। योजना के माध्यम से राज्य के वही निवासी बिजली कनेक्शन लेने के लिए पात्र होंगे जिनके पास अभी किसी प्रकार का कोई बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड या वोटर कार्ड में से कोई एक)
  • BPL श्रेणी के लाभार्थी हेतु BPL कार्ड की फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • घर की रजिस्ट्री, भवन आवंटन पत्र अथवा गृहकर रसीद
  • किरायेदार होने की स्थिति में किरायेदारी नामा और मकान के मालिक द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)
  • घरेलु कनेक्शन के लिए स्व प्रमाणित घोषणा पत्र जिसका प्रारूप पोर्टल पर है
  • व्यावसायिक कनेक्शन हेतु B&L FORM (Electrical fitting Certificate)

UPPCL Jhatpat Connection पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

इस पोर्टल को Single Window System के रूप में बनाया गया है। इस पोर्टल द्वारा न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 1000 किलोवाट के नए विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल द्वारा Processing fee और Estimated cost का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। स्थल निरीक्षण (Site Inspection) तथा मीटर की स्थापना (meter installation) हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा। आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा। इस पोर्टल पर निम्नलिखित प्रकार के बिजली के कनेक्शन हेतु आवेदन किया जा सकता है

S.No.
क्रम संख्या
Type of Electrical Connection
विद्युत संयोजन का प्रकार
Minimum Load (in KW)
न्यूनतम लोड (किलोवाट)
Maximum Load (in KW)
अधिकतम लोड (किलोवाट)
1.Domestic (BPL Card Holder)
घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक)
0101
2.Domestic (Non-BPL)
घरेलू (गैर-बीपीएल)
011000
3.Commercial
व्यावसायिक
0120
4.Industrial
औद्योगिक
0120
5.Institutional
संस्थागत
0120
6.Temporary
अस्थायी
0120
7.Electric Vehicle Charging
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग
0120

UPPCL झटपट कनेक्शन स्कीम के द्वारा बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया

इस आर्टिकल के माध्यम से हम झटपट बिजली कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसमें ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस जमा करना, और साइड निरीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा Estimation Cost और साइड निरीक्षण तथा मीटर लगाने हेतु अपनी सुविधानुसार date निर्धारित करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। झटपट बिजली कनेक्शन योजना के आवेदन के ऑनलाइन स्टेटस के बारे में भी हम चर्चा करेंगे।

पंजीकरण (Registration)

  1. सबसे पहले बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाना हो
  2. UPPCL Jhatpat Connection के लिए विभाग की एक अन्य ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uppcl.org/ पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
  3. होमपेज पर Consumer Corner में Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection) पर Click करना होगा
  4. आप सीधे पोर्टल के लिंक https://jhatpat.uppcl.org/online/frmlogin.aspx पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  5. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
  6. इसमे आवेदक का नाम, जन्मतिथि, ईमेल id, मोबाइल नंबर और Captcha कोड भरकर “Register/पंजीकृत करें” पर क्लिक करना है
  7. आवेदक को उसके द्वारा भरे गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी को OTP Verification पेज पर भरकर Verify OTP पर क्लिक करें।
  8. ओटीपी सत्यापित होने के उपरांत पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल पर लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  1. पंजीकृत होने के उपरांत आवेदक को नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन करने के लिए से लॉगिन करना होगा।
  2. लॉगिन पेज पर Login ID , पासवर्ड तथा कैप्चा भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें। Login id के लिए आप अपना Registerd मोबाइल नंबर भी प्रयोग कर सकते हैं
  3. पहली बार लॉगिन करने पर आवेदक को Change Password पेज पर अपना Redirect किया जायेगा जहाँ आपको अपना auto-generated पासवर्ड बदलना जरूरी होगा
  4. अब आपको login id और नए पासवर्ड से पुनः login करना होगा
  5. आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा
  6. इसमें पूँछी गई सभी जानकारियाँ भरकर और आवश्यक Documents अपलोड करना होगा। इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
  7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ईमेल पर Confirmation Message प्राप्त हो जायेगा

UPPCL Jhatpat Connection की प्रक्रिया शुल्क का भुगतान (Processing fee payment Process of UPPCL Jhatpat Connection)

  1. सबसे पहले बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाना होगा
  2. होमपेज पर Consumer Corner में Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection) पर Click करना होगा
  3. लॉगिन पेज पर Login ID , पासवर्ड तथा कैप्चा भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  4. Login id के लिए आप अपना Registerd मोबाइल नंबर भी प्रयोग कर सकते हैं
  5. इसके बाद BPL श्रेणी के आवेदक को 10/- रुपये प्रक्रिया शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा
  6. APL श्रेणी के आवेदक को 100/- रुपये प्रक्रिया शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा

साइट निरीक्षण (Site Inspection)

प्रक्रिया शुल्क भुगतान की तारीख से लगातार सात तारीख (seven consecutive dates) के बीच साइट निरीक्षण (site inspection) की तीन तारीखों का चयन करेगा। आवेदक विभागीय कर्मचारी द्वारा साइट निरीक्षण का इंतजार करेगा। इसके बाद आवेदक द्वारा चयनित 3 तिथियों में से किसी एक दिन विभाग के कर्मचारी द्वारा साइट निरीक्षण किया जायेगा। साइट निरीक्षण की पूर्वसूचना आवेदक के मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।

UPPCL Jhatpat Connection की प्राक्कलन शुल्क (Estimation Cost) का भुगतान

साइट का निरीक्षण पूरा हो जाने के बाद विभाग द्वारा अधिकतम 7 दिन के भीतर Estimation Cost आवेदक को बता दी जाएगी। जिसकी सूचना आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी जाएगी। आवेदक UPPCL Jhatpat Connection के पोर्टल https://jhatpat.uppcl.org/online/frmlogin.aspx पर भी अपने कनेक्शन की Estimation Cost देख सकता है। Estimation Cost का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। Estimation Cost की list नीचे दी गई है।

Jhatpat Connection Estimation Cost

बिजली मीटर लगाने हेतु तारीख का ऑनलाइन चयन करना (Online appointment for electricity meter installation)

आवेदक के घर पर बिजली का कनेक्शन और मीटर, Estimation Fee जमा करने के बाद ही लगाया जायेगा। Meter Installation के लिए आपको date का निर्धारण ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। इसके लिए Estimation Cost जमा करने के लगातार 14 तिथियों (among the 14 consecutive dates) के अन्दर अपनी सुविधा के अनुसार 3 तिथियों के चयन करना होगा। आपकी द्वारा चयनित तिथियों में किसी एक दिन विभाग द्वारा आपके घर का बिजली कनेक्शन जोड़ा जायेगा। और इसके साथ ही बिजली का मीटर भी लगाया जायेगा। बिजली संयोजन और meter installation के date की सूचना आपको पहले ही SMS द्वारा दे दी जाएगी।

  • सबसे पहले बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाना होगा
  • होमपेज पर Consumer Corner में Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection) पर Click करना होगा
  • लॉगिन पेज पर Login ID , पासवर्ड तथा कैप्चा भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Meter Installation Date Selection द्वारा अपनी सुविधानुसार 3 तारीखों का चयन Save करना होगा
  • उक्त तारीखें Estimation Cost जमा होने के अधिकतम 14 दिनों के अन्दर की ही होनी चाहिए

Meter Installation के बाद आपके बिजली के कनेक्शन की ID (Account ID अथवा अकाउंट नंबर) Generate हो जाएगी। आपके मोबाइल SMS द्वारा आपकी Account ID भेज दी जाएगी। भविष्य में अपने कनेक्शन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सेवा (Service) अथवा शिकायत के लिए इसी ID का प्रयोग कर सकेंगे। अपना बिजली का बिल ऑनलाइन देखने के लिए इसी Account ID का प्रयोग करना होगा। इसी Account ID द्वारा उपभोक्ता अपना बिजली का बिल भी ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा कर सकता है।

झटपट कनेक्शन योजना स्टेटस कैसे चेक करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा आपका आवेदन आपके नजदीकी पॉवर हाउस में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जिसके बाद विभाग कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे। वैसे तो झटपट बिजली कनेक्शन योजना के प्रत्येक चरण की अपडेट आपको SMS और ईमेल द्वारा भेजी जाएगी। फिर भी बीच में यदि आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताये जा रहे आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने झटपट कनेक्शन योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं 

  • सबसे पहले बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाना होगा
  • होमपेज पर Consumer Corner में Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection) पर Click करना होगा
  • लॉगिन पेज पर Login ID , पासवर्ड तथा कैप्चा भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करें लॉग इन करने के पश्चात आपके डैशबोर्ड पर ही आपको आपके कनेक्शन की प्रोसेस दिखाई पड़ेगी।

Leave a Comment