UP Cashless Chikitsa Yojana: पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2024, हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन

Written byPraveen Singh

Published on

JOIN US ON WHATSAPP Join Now

UP Cashless Chikitsa Yojana कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना: यह योजना उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली, यथासंशोधित 2021, में निहित नियमों के अधीन संचालित होगी। “सरकारी सेवक” की परिभाषा “GO/Guidelines” के अंतर्गत उपलब्ध है।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 07 जनवरी 2022 में उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था किया जायेगा।सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों को भी UP Cashless Chikitsa Yojna में शामिल किया गया है। सेवारत और रिटायर्ड कर्मचारियों के आश्रित परिजनों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जायेगा।

UP Cashless Chikitsa Yojana: पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2024, हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन

यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबधित समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी। निजी चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। जबकि सरकारी चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। UP Cashless Chikitsa Yojna का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है। जिसकी सहायता से चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करके कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी। इस लेख के माध्यम से आपको Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana का पूरा ब्यौरा प्रदान किया जाएगा।

पं0दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 21 जुलाई सन् 2022 दिन बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 16 लाख कर्मचारी एवं 12 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। साथ ही उनके 80 लाख से भी अधिक आश्रित परिवार के सदस्यों को भी इस योजना से लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को इस योजना के तहत एक यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड दिया जाएगा। जिसकी सहायता से वह और आश्रित परिवार के सदस्य कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

पं0दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की मुख्य विशेषताएँ (Salient Features) और लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी और रिटायर्ड कर्मचारी तथा उनके आश्रितों को निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिलाती है
  • इस योजना को लागू करने के लिए शासनादेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 7 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया है।
  • निःशुल्क ईलाज आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में मिलेगी
  • इसके अलावा इस योजना को लागू करने का आदेश उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी कर दिया गया है।
  • प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान योजना से संबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक का ईलाज निःशुल्क होगा
  • आयुष्मान योजना से संबद्ध सरकारी मेडिकल और हॉस्पिटल में लाभार्थी का असीमित निःशुल्क ईलाज होगा
  • उ प्र के सभी राज्य कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारी और उनके आश्रित इस योजना द्वारा फ्री इलाज हेतु पात्र होंगे
  • सभी राज्य कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारी और उनके आश्रितों को हेल्थ कार्ड प्रदान किया जायेगा
  • यह जिम्मेदारी सभी विभाग अध्यक्षों की होगी कि वह इस बात का ध्यान रखें कि उनके विभाग के कर्मियों व पेंशनर्स के स्टेट हेल्थ कार्ड बन जाए।
  • आपात मामलों में एम्बुलेंस भी निःशुल्क उपलब्ध कराइ जाएगी
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों के लिए 200 करोड़ रुपए एवं जिला अस्पतालों के लिए 100 करोड़ रुपए का कॉर्पस बनाया गया है।
  • कॉरपस फंड के माध्यम से सरकारी चिकित्सालय को इलाज पर होने वाले खर्च का 50% धनराशि देनी होंगी।
  • बाकी 50% धनराशि उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने पर वित्त विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • इस इलाज की सुविधा के साथ-साथ वर्तमान व्यवस्था के अनुसार इलाज होने के उपरांत चिकित्सा प्रतिपूर्ति किए जाने का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा।

UP Cashless Chikitsa Yojana में कर्मचारियों के पात्र आश्रितों की सूची

निम्नलिखित सभी प्रकार के लोग जो सरकारी सेवक पर पूर्णतः आश्रित है और सामान्यतया सरकारी सेवक के साथ रह रहे हैं।परिवार के ऐसे सदस्य, जिनकी उपचार आरम्भ होते समय सभी श्रोतों से आय 3500 रु हो उनको पूर्णतः आश्रित माना जायेगा। ऐसे सदस्यों को भी पूर्णतः आश्रित माना जायेगा जिनकी आय 3500 रुपये प्रतिमाह के मूल पेंशन पर देय महंगाई से अधिक न हो।

  1. कर्मचारी के पति/पत्नी
  2. कर्मचारी के माता पिता
  3. कर्मचारी के पुत्र जिनकी आयु 25 वर्ष तक हो तथा वो अविवाहित हो और कही भी सेवायोजित न हों
  4. कर्मचारी की अविवाहित पुत्री, जो कही सेवारत न हो
  5. ऐसा पुत्र जो शारीरिक या मानसिक रूप से स्थाई दिव्यांग हो, आजीवन निःशुल्क इलाज का हक़दार होगा
  6. कर्मचारी का अवयस्क भाई
  7. सौतेले बच्चे
  8. सौतेली माता
  9. अविवाहित, तलाकशुदा, पति द्वारा छोड़ी गई या विधवा आश्रित बहनें आजीवन निःशुल्क इलाज की हक़दार होगीं
  10. अविवाहित, तलाकशुदा, पति द्वारा छोड़ी गई या विधवा आश्रित पुत्री आजीवन निःशुल्क इलाज की हक़दार होगीं
आश्रित सूची

राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का उद्देश्य

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर को ₹500000 तक का कैशलेस इलाज मुहैया कराया जाएगा। अब इस योजना के पात्र लाभार्थियों को अपना इलाज करवाने के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि सरकार द्वारा उनके इलाज का खर्च उठाया जाएगा। लाभार्थी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से अपना इलाज करवा सकते हैं। यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

राज्य कर्मचारी/पेंशनर UP Cashless Chikitsa Yojna आवेदन (Registration)

  1. सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ पर जाएँ
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Apply For State Health Card बटन पर क्लिक करें
  3. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन हेतु लॉग इन पेज खुलकर आ जायेगा
  4. फॉर्म भरने हेतु लॉग इन करने के लिए अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर और Captcha भरकर Generate OTP पर क्लिक करें
  5. अब अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
  6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी सभी डिटेल्स सावधानी पूर्वक चेक कर लें और SAVE बटन को क्लिक करे
  7. आपके आपके स्क्रीन पर Are There Any Dependents का आप्शन आएगा जिसमे YES करके “Save & Next” पर click करें
  8. सभी आश्रितों (Dependents) की फॉर्म में पूँछी गई पूरी details आधार नंबर और फोटोग्राफ (20kb) भर दें
  9. अब “Submit & Print Application” बटन पर Click करें
  10. आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है और फॉर्म का प्रिंट आपको मिल जायेगा
  11. इसके बाद आपके Application Form को DDO/CTO के पास Approval के लिए फ़ॉरवर्ड कर दिया जायेगा
हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन

UP Cashless Chikitsa Yojna फॉर्म का eKYC कैसे करें

  1. फॉर्म सबमिट होने के लगभग एक सप्ताह बाद आपके मोबाइल पर फॉर्म Approve का SMS प्राप्त होगा
  2. SMS में eKYC का लिंक दिया रहेगा उस लिंक पार जाकर eKYC पूरा करना है
  3. Chrome Browser में “sects.up.gov.in/PrintCard.aspx” Link पर जाकर भी eKYC की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है
  4. अब अपना मोबाइल नंबर और OTP भरकर आगे बढ़े
  5. अपने राज्य, योजना, जिला का नाम और रजिस्ट्रेशन ID भरकर अपना रिकॉर्ड SEARCH करें
  6. अब eKYC में कर्मचारी SELF सेलेक्ट करें
  7. अपना आधार नंबर और OTP भरकर अपना eKYC पूर्ण करें
  8. पुनः eKYC में Dependents सेलेक्ट करके सभी आश्रितों के आधार और OTP द्वारा सभी का eKYC पूरा करें
  9. सभी लाभार्थियों का eKYC पूरा हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर Unique ID प्राप्त हो जायेगा

STATE HEALTH CARD कैसे Download करें

  • अपने Browser में “sects.up.gov.in/PrintCard.aspx” Link ओपन करें
  • होमपेज पर Print State Health Card पर Click करें
  • अब Sign In पेज पर अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरकर Get OTP पर Click करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपकी डिटेल्स दिखने दिखने लगेगी जहाँ Download & Print your “State Health Card” पर Click करके अपना कार्ड प्रिंट कर सकते हैं

UP Cashless Chikitsa Yojana में ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

राज्य कर्मचारी/पेंशनर UP Cashless Chikitsa Yojana का फॉर्म भरने से पहले निम्न सूचना एकत्रित कर लें:-

  • आवेदक कर्मचारी का आधार नंबर
  • कर्मचारी का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • सभी आश्रितों के नामऔर आधार नंबर
  • सभी आश्रितों के मोबाइल नंबर
  • सभी लाभार्थियों के अधिकतम 20kb के पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • किसी आश्रित के विकलांग होने पर उनका उनका विकलांगता प्रमाण पत्र

रजिस्ट्रेशन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश और सावधानियाँ

  • राज्य कर्मचारी/पेंशनर अपना आधार नंबर व आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर सावधानी पूर्वक भरें। फॉर्म Submit हो जाने के बाद आधार नंबर व आधार से जुड़े मोबाइल नंबर में आपके द्वारा कोई भी संशोधन संभव नहीं हो पायेगा।सत्यापित होने से पहले आधार नंबर व आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के अलावाकोई भी अन्य detail “Edit Application” के माध्यम से संशोधित किया जा सकता है
  • राज्य कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के अनसुार ही अपना वेतन भरें
  • पेंशनर अपना अंतिम प्राप्त वेतन (सातवें वेतन आयोग के अनसुार) भरें।
  • फॉर्म भर जाने के पश्चात, Submit करने से पहले भरी गई सम्पूर्ण सूचना दोबारा जाँच लें।
  • आहरण वितरण अधिकारी/कोषाधिकारी अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लिए स्वयं भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में संशोधन

राज्य कर्मचारी/पेंशनर द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के पश्चात फॉर्म में भरे गए विवरण में स्वयं संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल के होमपेज पर “Employee/Pensioner Application” के अंतर्गत “Edit Application” पर जाना होगा। कर्मचारी अपना आधार नंबर, Captcha और OTP भरकर LOGIN कर सकते हैं| ध्यान रहे Application approve होने के पश्चात् कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा

ऊपर लिखे गए विधि से कर्मचारी अपने आश्रितों (Dependents) का ब्यौरा भी संशोधित कर सकता है।

राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का Application फॉर्म कैसे Download करें

इसके लिए पोर्टल के होमपेज पर “Employee/Pensioner Application” के अंतर्गत “Download Application ” पर जाना होगा। कर्मचारी अपना आधार नंबर, Captcha और OTP भरकर LOGIN कर सकते हैं। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Application फॉर्म Download करने का लिंक खुल जायेगा| जहाँ से आप UP Cashless Chikitsa Yojna का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं

आवेदन की स्थिति कैसे जाने (Application Status Tracking)

आवेदन की स्थिति जानने के लिए UP Cashless Chikitsa Yojana पोर्टल के होमपेज पर “Employee/Pensioner Application” के अंतर्गत “Cheak Application Status” पर जाना होगा। कर्मचारी अपना आधार नंबर और Captcha भरकर LOGIN कर सकते हैं।

योजना में कौन से हॉस्पिटल सम्बद्ध है

  • UP Cashless Chikitsa Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ पर जाएँ
  • होमपेज पर GOs/Guidelines लिंक पर list Open करें
  • सूची में Hospital List पर Click करें अथवा सीधे https://sects.up.gov.in/hospital/ehcp.aspx link पर जाएँ
  • अब इस पेज पर ईलाज हेतु जिला और बीमारी का प्रकार सेलेक्ट करे
  • फिर Hospital Type में सरकारी हॉस्पिटल की list के लिए PUBLIC और सेलेक्ट करें
  • निजी हॉस्पिटलअ की list के लिए PRIVATE सेलेक्ट करें और FIND HOSPITAL पर Click करें
  • अब आपकी आवश्यकता से सम्बंधित हॉस्पिटल की list खुलकर आ जाएगी

पं0दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लिए Helpline

  1. UP Cashless Chikitsa Yojana से सम्बंधित किसी सहायता अथवा शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-4444 पर संपर्क कर सकते हैं
  2. आप सहायता के लिए [email protected] पर Email भी कर सकते हैं
  3. योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी अथवा शिकायत के लिए Chief Executive Officer, Ayushman Bharat (SACHIS),4th Floor, Navchetna Kendra,10, Ashok Marg, Hazratganj,Lucknow, Uttar Pradesh – 226001 पर पत्र भी भेज सकते हैं

UP Cashless Chikitsa Yojana स्टेट हेल्थ कार्ड

  • UP Cashless Chikitsa Yojana के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा।
  • इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी की पहचान की जाएगी। जिसके पश्चात उनको कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • स्टेट हेल्थ कार्ड में लाभार्थियों के विवरण के साथ उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का भी विवरण उपस्थित होगा।
  • स्टेट हेल्थ कार्ड समय से बनवाने का दायित्व विभाग अध्यक्षों को सौंपा गया है।
  • ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत सचिव की होगी जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना किस स्टेट नोडल एजेंसी है।
  • इस योजना के कार्यान्वयन के लिए एक संयुक्त निर्देशक के अधीन एक पृथक सेल की स्थापना की जाएगी। जिसमें 2 चिकित्सक, 2 डाटा एनालिस्ट, 1 सॉफ्टवेयर डेवलपर, 2 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2लेख कार एवं 1 सहायक स्टाफ सम्मिलित होगा।

FAQs (अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न) देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको FAQs के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने FAQs से संबंधित जानकारी पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।

UP Cashless Chikitsa Yojana की जानकारी और Update हेतु प्राप्त fake SMS की पहचान

UP Cashless Chikitsa Yojana के बारे में किसी भी जानकारी और UPDATES के लिए सरकार और नोडल एजेंसी द्वारा आपको आवश्यकता अनुसार SMS भेजा जायेगा| ऐसे सभी SMS में भेजने वाले का नाम (SENDER) “UPSBKS” ही होगा| इस योजना के सम्बन्ध में अन्य किसी भी प्रेषक द्वारा द्वारा भेजे गए SMS के लिंक को खोलने से बचना चाहिए|

SV University HomePage

Leave a Comment