Construction of Toilets: सरकार शौचालय बनवाने के लिए देगी Rs. 12000, क्या है प्रक्रिया

Written byPraveen Singh

Published on

JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Construction of Toilets: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती 2 अक्टूबर 2014 को राजपथ नई दिल्ली से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करते हुए कहा था कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश 2019 में महात्मा गाँधी की 150वी जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रध्दाजलि दे सकते हैं|” इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था| श्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्वछता के लिए आयोजित एक प्रतिज्ञा समारोह की अगुवाई की थी जिसमे देश भर से आये हुए लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया था |

Construction of Toilets

भारत सरकार देश के गरीब परिवारों हेतु शौचालय योजना लेकर आई है जिसके अंतर्गत ऐसे परिवार के सदस्य जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और वह शौचालय का निर्माण कराने में सक्षम नहीं है| जिसके कारण उनलोगों को घर के बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है जिससे बिमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है| इस असुविधा से बचने के लिए केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए शौचालय बनवाने हेतु, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालय निर्माण हेतु सहायता राशि प्रदान की जा रही है|

आवेदन हेतु पात्रता

  1. आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार से हो
  2. आवेदक की मासिक आय 10000 से कम हो
  3. पूर्व में इस योजना के अंतर्गत लाभ न प्राप्त किया हो
  4. आवेदक सरकारी सेवा में कार्यरत न हो
  5. आवेदित ग्रामसभा/मोहल्ले का निवासी हो
  6. आवेदक के पास पहले से शौचालय न हो
  7. आवेदक के पास शौचालय निर्माण हेतु जगह उपलब्ध हो

आवेदन हेतु जरूरी Documents

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. निवास हेतु प्रमाण

Construction of Toilets के आवेदन प्रक्रिया

स्वच्छ भारत मिशन SBM के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपये की सहायता राशि पाने के लिए आवेदक को अपने ग्रामसभा के प्रधान/मुखिया अथवा ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी के पास आवेदन करना होगा

आवेदक सीधे अपने सम्बंधित ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी (BDO) अथवा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत ) ADO-Panchayat के पास भी इसके लिए आवेदन कर सकता है

आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् सम्बंधित अधिकारी द्वारा आवेदक की पात्रता की जाँच करायी जाएगी और जाँच उपरान्त पात्रता शर्तों को पूर्ण करने पर आवेदक द्वारा उपलब्ध कराये गए बैंक Account में इस योजना में निर्धारित 12000 रुपये की सहायता धनराशि सीधे DBT द्वारा Transfer कर दी जाएगी.

SV University Homepage

Leave a Comment